उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण चरण में आज 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें लखीमपुर खीरी जिले की 8 सीटें भी शामिल हैं जहां किसानों पर कार चढ़ाने के मामले ने किसान आंदोलन को गरमा दिया था। इस दौर के चुनाव में छुट्टा पशुओं से फसलों की बर्बादी का मुद्दा भी जोर-शोर से उठ रहा है।
इस बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए एक फरवरी को पेश हुए बजट के फायदे समझाने के लिए एक वेबिनार को संबोधित किया। आमतौर पर बजट के एक-दो दिन बाद तक ही बजट पर चर्चा होती है, लेकिन इस बार बजट पेश होने के तीन हफ्ते बाद खुद प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास के लिए बजट की खूबियां गिना रहे हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को यूपी चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया था। इस बजट में मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना के खर्च में कटौती और कृषि से जुड़ी कई योजनाओं को बंद करने या फिर उनका बजट कम करने को लेकर काफी आलोचना की गई थी।
कोरोना काल और आर्थिक मंदी से जूझ रही ग्रामीण अर्थव्यवस्था में निवेश बढ़ाने और रोजगार पैदा करने की जरूरत है। लेकिन लॉकडाउन में श्रमिकों का सहारा बनी मनरेगा के बजट को 98,000 करोड़ रुपये से घटाकर 73,000 करोड़ रुपये कर दिया है।
आज के वेबिनार में ग्रामीण विकास के बजट की खूबियों पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट में जो ‘वाइब्रेंट विलेज’कार्यक्रम घोषित किया गया है, वह देश के सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि गांवों में डिजिटल संपर्क अब एक आकांक्षा ही नहीं है, बल्कि यह आज की जरूरत है।
बजट में जो वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम घोषित किया गया है, वो हमारे सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए बहुत अहम है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 23, 2022
अपने संबोधन में पीएम मोदी आवास योजना के लिए 48 हजार करोड़ रुपये के बजट का जिक्र करते हुए कहा कि इस साल 80 लाख घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस बजट में सरकार ने बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप दिया है।